जम्मू । भारतीय सीमा पर सीमापार से पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने बीती रात एक साथ 25 भारतीय चौकियों पर फायरिंग की है।
इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच बार संघर्ष विराम तोडऩे वाले पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आर एस पुरा, परगल, सांबा इलाकों में सीमा चौकियों और अग्रिम रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आर एस पुरा सब सेक्टर में खरकोटा, खरकल, एएमके, मंगलार, सांबा सेक्टर में रीगल और राजपुरा और निकोवाल सीमा चौकी पर गोलीबारी की।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को भी जम्मू के पारगवाल सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। इनमें तीन बच्चे और दो महिलाएं घायल हो गई थीं। साथ ही पाकिस्तानी सैनिकों ने 16 अक्टूबर को भी सांबा जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खालब चौकी, मांगू चाक, पुंछ जिले के कृष्णाघाटी और भिबंरगली में तथा उरी क्षेत्र के कमालकोट में तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की थी।
सीमापार से पाक की नापाक हरकतें जारी, 25 चौकियों पर की फायरिंग
X
X
Updated : 2013-10-19T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire