मुजफ्फरनगर | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात रामलीला के दौरान पथराव किया, जिसके बाद रामलीला स्थल पर अफरा तफरा मच गई। पत्थर लगने से एक महिला घायल हो गई। क्षेत्र में एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया। पूरे इलाके में अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
जिले के कवाल गांव में शुक्रवार रात रामलीला मंचन के दौरान कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने दर्शकों की तरफ दो पत्थर फेंके, जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। कवाल वही गांव है, जहां विगत 27 अगस्त को छेड़खानी की एक घटना को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों की मौत के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क गई थी और 62 लोगों की मौत हुई और 43,000 से अधिक बेघर हुए थे।
सूत्रों के अनुसार रामलीला के मंचन के दौरान आधी रात को पत्थरबाजी की गई। इसके बाद दर्शकों में भगदड़ मच गई।
क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र मिश्रा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके में पुलिस को तैनात किया। एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है।
स्थानीय थाने (बुढ़ाना) के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र भड़ाना ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती की गई है।
भड़ाना ने कहा कि पथराव करने वाले शरारती तत्वों की खोज की जा रही है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि यह शरारती तत्वों द्वारा जिले का माहौल खराब करने की कोशिश है।
बीते 24 घंटों के दौरान जिले के भोपा इलाके में एक युवक और आर्यापुरी में एक महिला की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। गुरुवार को दो लोगों की हत्या की घटना ने लोगों के भीतर घबराहट पैदा कर दी है। पुलिस ने कहा कि यह शरारती तत्वों का शहर के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है।
Latest News
- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स में 1,534 अंक की उछाल
- 4.5 लाख से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
- मर्यादित आचरण, सामूहिक जवाबदेही से आदर्श प्रस्तुत करे यूपी विधानसभा: ओम बिरला
- टीकाकरण की गति हुई धीमी, जून-जुलाई से शुरू होगा हर घर दस्तक अभियान 2.0
- ज्ञानवापी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, वाराणसी जज को ट्रांसफर किया केस
- यूपी विधानसभा हुई पेपरलेस, अखिलेश यादव हाईटेक सदन देख चौके, जताई ये...इच्छा
- एम्स में आने वाले मरीजों को मिलेगी राहत, 300 रुपये तक की सभी जांच होंगी मुफ्त
- नवजोत सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, जेल गए 'गुरु'
- पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कमेटी ने बताया अब तक 29 फोन चेक किए
- माधवन की फिल्म को कांस फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, अनुराग ठाकुर ने सराहा

मुजफ्फरनगर में रामलीला के दौरान पथराव, तनाव बढ़ा
Updated : 2013-10-12T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire