Home > Archived > पाक सेना की कार्रवाई के संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है: प्रधानमंत्री

पाक सेना की कार्रवाई के संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है: प्रधानमंत्री

पाक सेना की कार्रवाई के संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है:  प्रधानमंत्री
X

जयपुर | दो दिवसीय चिंतन शिविर के बाद जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र में बोलते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार एक मजबूत लोकपाल के लिए प्रतिबद्ध है| "हमें विश्वास है कि हम जल्द ही बिल को पारित करने में सक्षम होंगे | नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय जवान का सिर काटे जाने की घटना पर कड़ा रूख अपनाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस हरकत का दोनों देशों के संबंधों पर खराब असर पड़ेगा सिंह ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान ने गत आठ जनवरी को नियंत्रण रेखा पर जो हरकत की उससे हम सब वाकिफ हैं। हम पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों की समीक्षा कर रहे हैं और इस घटना का हमारे संबंधों पर खराब असर पड़ सकता है।’’ प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र में शांति के लिए पाकिस्तान के साथ दोस्ती की चाहत तो जाहिर की लेकिन उसे यह भी बता दिया कि यह दोस्ती एकतरफा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान से दोस्ती तो चाहते हैं लेकिन इसके लिए उनको भी कोशिश करनी होगी। सिर्फ हमारी कोशिश से यह संभव नहीं है।’’


Updated : 20 Jan 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top