Home > Archived > मेडक अदालत में पेश किए गए ओवैसी

मेडक अदालत में पेश किए गए ओवैसी

हैदराबाद | मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को वर्ष 2005 में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में मेडक जिला अदालत में पेश किया गया। ओवैसी फिलहाल भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अदिलाबाद जिला जेल में बंद हैं। पुलिस ने उन्हें 22 दिसम्बर, 2012 को एक जनसभा में भड़काऊ भाषण देने के सिलसिले में 8 जनवरी को गिरफ्तार किया था। अगले दिन उन्हें निर्मल नगर की अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आदिलाबाद जिला जेल भेज दिया। पुलिस ने वर्ष 2005 के एक मामले में उन्हें मेडक जिला अदालत में पेश किया। अदालत अब इस मामले की सुनवाई 28 जनवरी को करेगी। अदालत ने बुधवार को ओवैसी के खिलाफ प्रिजनर ट्रांजिट (पीटी) वारंट जारी किया था। उन पर वर्ष 2005 में प्रशासन द्वारा सड़क के विस्तार के दौरान एक पूजा स्थल को गिराने के काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने उस वक्त मित्तांगी गांव में मेडक के जिलाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया था।


Updated : 17 Jan 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top