Home > Archived > पाक सैनिकों की दरिंदगी से आक्रोशित सैनिकों ने छोडा खाना-पीना

पाक सैनिकों की दरिंदगी से आक्रोशित सैनिकों ने छोडा खाना-पीना

पाक सैनिकों की दरिंदगी से आक्रोशित सैनिकों ने छोडा खाना-पीना
X

राजौरी। कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर पाक सैनिकों द्वारा अपने दो साथियों की बेरहमी से हत्या से 13 राजपूताना राइफल्स के उनके साथी गम और गुस्से में हैं। पाकिस्तानी सैनिकों की दरिंदगी से वे इस कदर दुखी हैं कि उन्होंने खाना-पीना तक छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक कमांडिंग ऑफिसर ने उन्हें लाख समझाया, लेकिन वे नहीं मान रहे हैं। मंगलवार को पुंछ के मेंढर में पाकिस्तान की बलूच रेजिमेंट के सैनिकों ने घात लगाकर हमला कर दो जवानों लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पाक सैनिक एक जवान का सिर अपने साथ ले गए थे। इस घटना के बाद से ही यूनिट के साथी जवान काफी आक्रोश में हैं।भारतीय जवान साथियों की मौत से ज्यादा उनके साथ बरती गई दरिंदगी से गुस्से में हैं। जैसे ही हेमराज और सुधाकर की बेरहमी से हत्या की खबर मिली, 13 राजपूताना राइफल्स की पूरी टुकड़ी ने खाना-पीना छोड़ दिया। जवान अपने साथियों के साथ बरती गई दरिंदगी का बदला चाहते हैं। कामांडिंग ऑफिसर जवानों को मनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच, यह खबर भी आ रही है कि हेमराज और सुधाकर की बर्बर हत्या के बाद पाकिस्तान सेना के जवानों ने जश्न मनाया था। पाकिस्तानी सैनिकों और उनके अधिकारियों के बीच हुई बातचीत को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरसेप्ट कर लिया है। इसमें पाक सेना के अधिकारियों को वारदात को अंजाम देने वाले सैनिकों को बधाई देते हुए उन्हें उचित इनाम देने का वादा करते हुए सुना गया है।



Updated : 11 Jan 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top