Home > Archived > पाकिस्तान ने संभाली संयुक्त राष्ट्र परिषद की अध्यक्षता

पाकिस्तान ने संभाली संयुक्त राष्ट्र परिषद की अध्यक्षता

जिनेवा। पाकिस्तान ने जनवरी माह के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता हर माह बदलती रहती है। इस बार अध्यक्षता की कमान पाकिस्तान को सौंपी गई है। सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता सदस्य देशों को अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर के क्रम से बारी-बारी से मिलती रहती है। पाकिस्तान, सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य है। इसे अस्थाई सदस्यता दो वर्षों के लिए जनवरी 2012 में मिली थी। पहली जनवरी, 2013 को सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता इसके पास आई। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थाई प्रतिनिधि मसूद खान सुरक्षा परिषद के कामकाज के बारे में इस सप्ताहांत जानकारी देने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार खान ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद से मुकाबला एक व्यापक दृष्टिकोण तथा संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना रू बहुपक्षीय दृष्टिकोण जैसे विषयों पर खुली बहस आयोजित करना चाहता है। आतंकवाद से मुकाबले पर 15 जनवरी को होने वाली चर्चा की अध्यक्षता पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी करेंगी। इसके अतिरिक्त 23 जनवरी को मध्य-पूर्व की स्थिति पर भी एक खुली बहस की योजना बनाई गई है।पाकिस्तान सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता को संभालने मे कितनी सफल होती है इसका निष्कर्ष महीने के अंत मे निकाला जा सकता है।


Updated : 1 Jan 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top