Home > Archived > अब सातवां सिलेंडर मिलेगा सस्ता

अब सातवां सिलेंडर मिलेगा सस्ता

अब सातवां सिलेंडर मिलेगा सस्ता
X


$img_titleनई दिल्ली। एक के बाद एक सख्त फैसले लेने के बाद सरकार ने आम आदमी को थोड़ी सी राहत दी है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों पर सभी तरह के टैक्स हटा लिए हैं। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा सिलेंडरों पर कस्टम और एक्साइज ड्यूटी नहीं लगेगी। सरकार के इस कदम के बाद अब आम आदमी के लिए सब्सिडी रहित मिलने वाला सातवां करीब डेढ़ सौ रुपये सस्ता हो जाएगा। सूत्रों ने बताया कि छह सिलेंडर के बाद मिलने वाले सिलेंडर की कीमत अब साढ़े सात सौ की बजाए करीब छह सौ रुपये होगीवित्त मंत्री ने उन राज्यों की सराहना भी की, जिन्होंने अपने यहा सब्सिडी के दायरे में आने वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। मालूम हो कि केंद्र में काग्रेस नीत सरकार के निर्देश पर कई काग्रेस शासित राज्यों ने एक साल में सब्सिडी के दायरे में आने वाले 6 सिलेंडर को बढ़ाकर 9 कर दिया है।वैसे सरकार ने सब्सिडी के बाहर आने वाले सिलेंडरों पर से टैक्स भले ही हटा लिया हो लेकिन एक साल में सब्सिडी पर मिलने वाले 6 सिलेंडरों की संख्या को बढ़ाने से इन्कार कर दिया है।एलपीजी सिलेंडरों पर फैसले के साथ ही सरकार ने डीजल कीमतों में बढ़ोतरी और रिटेल में 51 फीसदी एफडीआइ का ऐलान किया था जिसमें किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने एक और बड़ा फैसला करते हुए राजीव गाधी इक्विटी स्कीम को मंजूरी दे दी है। सरकार ने राजीव गाधी इक्विटी स्कीम के दायरे में ईटीएफ और म्यूचुअल फंडों को भी लाने को मंजूरी दी। सरकार को भरोसा है कि राजीव गाधी इक्विटी स्कीम के जरिए नए निवेशकों को काफी फायदा होगा।



Updated : 21 Sep 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top