नईदिल्ल: केंद् सरकार की डीजल, एलपीजी कीमतें बढ़ाने और किराना में विदेशी निवेश को मंजूरी दिए जाने के फैसले के खिलाफ आज एनडीए ने भारत बंद बुलाया है.भारत बंद को लेकर एसपी, लेफ्ट, बीजेडी औऱ डीएमके एनडीए के साथ हैं, जबकि बीएसपी, शिवसेना औऱ टीएमसी बंद के खिलाफ हैं.शिवसेना एनडीए का हिस्सा है जबकि टीएमसी ने इसी मुद्दे पर सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक को एसपी कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है, जिसके कारण आधा दर्जन ट्रेनों पर असर पड़ा है.मुंबई के दादर इलाके में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. हाकि ट्रेनें चालू रहीं और बाज़ार भी खुले. यूपी के बांदा में खजुराहो एक्सप्रेस रोकी गई. यूपी में इलाहाबाद, कानपुर, वाराणसी, मथुरा, और लखनऊ में रोकी गईं ट्रेनें. हरियाणा के पलवल इलाके में आईएनएलडी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी.भारत बंद के दरम्यान बिहार के जहानाबाद में बंद का व्यापक असर देखा गया. बंद को लेकर एनड़ीए और बामपंथी दलों में होड़ मची रही. सुबह से ही जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के समीप एनड़ीए कार्यकर्ताओं ने गंगा दामोदर ट्रेन को घंटो रोके रखा जबकि भाकपा माले समर्थकों ने जहानाबाद स्टेशन पर 2पीजी सवारी ट्रेन को रोक कर रेल यातायात को ठप कर दिया. बंद समर्थकों ने जहानाबाद में पटना हटिया जन शताब्दी ट्रेन को भी रोका.बिहार की राजधानी पटना में भी सुबह से ही बंद का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी लखनऊ में भी बीजेपी ने कल भी ट्रेलर दिखाने की कोशिश की थी कि यहां भी बंद का क्या असर रहने वाला है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह खुद इसकी अगुवाई करते नजर आए. मेरठ में समाजवादी पार्टी पार्टी के कार्यकर्ताओं बंद को सफल बनाने के लिए एक दिन पहले से ही सड़कों पर जद्दोजहद में जुटे नजर आए.गोरखपुर में भी लोगों ने सरकार के फैसलों के खिलाफ विरोध जताया और बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरे.महंगाई के खिलाफ जिस तरीके से देश गुस्से में है उसकी एक मिसाल राजस्थान के अजमेर में देखने को मिला. यहां बंद से एक दिन पहले लोगों ने रैली निकालकर सरकार के फैसलों को लेकर विरोध जताया.
हरिद्वार में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रखा है. इलाहाबाद में एसपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है , 250 के करीब एसपी कार्यकर्ता ट्रैक पर जमा हैं जिससे आधा दर्जन ट्रेनों पर असर पड़ा है.
Latest News
- पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, विदेशी फंडिंग के आरोप में जुटा रही सबूत
- विनय कुमार सक्सेना बने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
- उप्र विधानसभा में पेश hहुआ बजट , 5 साल में 4 लाख नौकरी देने का लक्ष्य
- जयंत चौधरी जाएंगे राज्यसभा, सपा-रालोद ने घोषित किया संयुक्त उम्मीदवार
- 24 घंटे में कोरोना के 2628 नए मरीज, 18 संक्रमितों की मौत
- ऊर्जा मंत्री तोमर ने सुबह 5 बजे बजाई घरों की डोरबेल, कहीं नल की टोटी कराई बंद
- शैक्षणिक संस्थाओं की पसंद बना GIDA, सरकार बना रही है इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट
- ज्ञानवापी हिंदुओं को सौपने वाली याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
- बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद
- गेंहूं के बाद चीनी पर सरकार का बड़ा फैसला, 1 जून से विदेश नहीं जाएगी शक्कर

भारत बंद: ट्रेनें रुकीं, शटर गिरे और हुआ चक्का जाम
X
X
Updated : 2012-09-20T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire