श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार सुबह बंद कर दिया गया है। राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे हैं। जम्मू संभाग के रामबन जिले में पत्थर गिरने से बंद राजमार्ग पर यातायात सुचारू करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। आधिकारियों ने यहा बताया कि जोजिला दर्रे के पास बजरीनाला में सोमवार रात भर तेज बारिश होती रही। यातायात बंद किए जाने के कारण राजमार्ग के दोनों तरफ वाहन रुके हुए हैं। राजमार्ग के रख-रखाव के लिए जिम्मेदार सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी राजमार्ग साफ करने में जुटे हुए हैं।
Updated : 2012-09-18T05:30:00+05:30
Next Story