Home > Archived > भोपाल में श्रीलंका के राष्ट्रपति को काले झंडे दिखाएंगे वाइको

भोपाल में श्रीलंका के राष्ट्रपति को काले झंडे दिखाएंगे वाइको

भोपाल में श्रीलंका के राष्ट्रपति को काले झंडे दिखाएंगे वाइको
X

चेन्नई | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील खारिज करते हुए वाइundefinedको श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे की सांची यात्रा के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। एमडीएमके के एक प्रवक्ता ने कहा कि राजपक्षे के धुर आलोचक वाइको श्रीलंकाई राष्ट्रपति को वर्ष 2009 में हुए लिट्टे के खिलाफ युद्ध में तमिल नागरिकों के खिलाफ ज्यादती का जिम्मेदार ठहराते हैं। राजपक्षे सांची में 21 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने आ रहे हैं। प्रवक्ता के अनुसार, वाइको आज दोपहर सांची रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि वाइको के साथ करीब 1,000 समर्थक भी होंगे। वाइको की अगुवाई में 21 सितंबर को सांची में बौद्ध समारोह में राजपक्षे की भागीदारी का विरोध किया जाएगा। चौहान ने कल एमडीएमके के संस्थापक को पत्र लिख कर उनसे राजपक्षे के विरोध की योजना त्यागने को कहा था। उन्होंने पत्र में कहा था कि राजपक्षे की यात्रा गैर-राजनीतिक है और उसे एशियाई देशों में शांति और सद्भाव बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जाना चाहिए। चौहान ने यह भी कहा था कि मानवाधिकारों के मुद्दे पर वह तमिलों के साथ हैं। वाइको ने हाल ही में भाजपा नेता को पत्र लिख कर उनसे राजपक्षे का निमंत्रण वापस लेने को कहा था। उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु के लोग राजपक्षे को द्वीपीय देश में तमिलों के खिलाफ कथित ज्यादतियों का जिम्मेदार मानते हैं। इसी बीच, समीपवर्ती केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में राजपक्षे की यात्रा के विरोध में अभिनेता निर्देशक सीमन के नेतृत्व वाले ‘नाम तमिझार कोट्ची’ दल ने दिन भर का बंद रखा है। पुडुचेरी में सड़कों पर बसें नहीं चल रही हैं। होटल, दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान और निजी स्कूल बंद हैं। पुलिस ने बताया कि किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।


Updated : 17 Sep 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top