Home > Archived > सीएम अखिलेश ने किया यमुना एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

सीएम अखिलेश ने किया यमुना एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

सीएम अखिलेश ने किया यमुना एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
X


नई दिल्ली।
दिल्ली-आगरा के बीच 6 महीने के इंतजार के बाद यमुना एक्$img_titleसप्रेस वे आज खुल गया। यूपी के सीएम अखिलेश ने यमुना एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। करीब 165 किलोमीटर लंबे इस हाइवे से दोनों शहरों के बीच यात्रा का वक्त करीब- करीब डेढ़ घंटे कम हो जाएगा। हाइवे में टोल के लिए कार को करीब 2 रुपये किलोमीटर चुकाने होंगे, जिससे कार से आगरा जाने का टोल 320 रुपये होगा। वहीं ट्रक के लिए 500 रुपये टोल लगेगा, जबकि टू व्हीलर के लिए टोल 150 रुपये होगा। 165 किलोमीटर लंबे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे पर गुरूवार से लोग फर्राटा भर सकते हैं। पूरी तरह से कंट्रोल एक्सेस और एलिवेटेड तकनीक पर बने इस एक्सप्रेस वे पर छोटी गाड़ियों के लिए अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। जबकि भारी वाहन 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकेंगे।



Updated : 9 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top