मेघायल: बस खाई में गिरी, 23 की मौत

X
शिलांग। त्रिपुरा से आ रही एक बस के पूर्वी मेघालय के जैनटिया पहाड़ियों पर गहरी खाई में गिर जाने से 23 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर है। हादसा बुधवार तड़के सुबह तीन बजे से पांच बजे के बीच असम मेघालय सीमा पर हुआ है। बस गुवाहाटी से अगरतला की ओर जा रही थी, तभी 80 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिला पुलिस ने बताया कि फिलहाल 22 शव बरामद कर लिए गए हैं। घायलों को खिलिरिएत हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना बड़ा था कि इसमें और भी लोगों के मारे जाने की आंशका जताई जा रही है। राहत टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।
Next Story