Home > Archived > भारत में अपने निवेश का कानूनी संरक्षण चाहते हैं पाकिस्तानी निवेशक

भारत में अपने निवेश का कानूनी संरक्षण चाहते हैं पाकिस्तानी निवेशक

इस्लामाबाद | भारत में निवेश करने के इच्छुक पाकिस्तानी व्यवसायी चाहते हैं कि उन्हें निवेश के लिए कानूनी संरक्षण मिले क्योंकि उन्हें भविष्य में दूसरी सरकार द्वारा पाकिस्तान से निवेश की अनुमति का निर्णय पलटे जाने की आशंका है। पाकिस्तान-इंडिया बिजनेस काउंसिल (पीआईबीसी) ने भारत सरकार से पाकिस्तान के निवेशकों को कानूनी एवं सांविधिक संरक्षण उपलब्ध कराने की गुजारिश की है ताकि भविष्य में कोई भी सरकार पाकिस्तान निवेश को दी गई अनुमति पलट न सके। काउंसिल ने कहा कि भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तानी निवेशकों से प्रत्यक्ष निवेश को अनुमति दी ‘‘जोकि एक बड़ा निर्णय है जिसके लिए दोनों देशों के नेताओं की सराहना की जानी चाहिए।’’ पीआईबीसी के चेयरमैन ने कहा, ‘‘यह निर्णय इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू एवं भारत के अन्य नेताओं की दूरदृष्टि की तर्ज पर किया गया निर्णय है।’’

Updated : 6 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top