Home > Archived > बीजेपी की रोजी-रोटी है ब्लैकमेल: सोनिया गांधी

बीजेपी की रोजी-रोटी है ब्लैकमेल: सोनिया गांधी

बीजेपी की रोजी-रोटी है ब्लैकमेल: सोनिया गांधी
X


$img_titleनई दिल्ली:
कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिखाए हैं आक्रामक तेवर. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने बीजेपी पर आरोप जड़ा कि ब्लैकमेल बीजेपी की रोजी-रोटी है.सोनिया ने कहा है कि चुनाव आने वाले हैं और कांग्रेस को डिफेंसिव होने की जरूरत नहीं है, बल्कि जोरदार ढंग से जवाब देने की जरूरत है.बकौल सोनिया गांधी बीजेपी ने संसद की कार्यवाही को ठप कर इसे बंधक बना लिया है.उन्होंने कहा, "संसद के प्रति बीजेपी का तनिक भी सम्मान नहीं है और वह देश की जनता का मज़ाक उड़ा रही है."अपने पार्टी नेताओं को कोयला आवंटन पर आक्रामक रुख अपनाने की वकालत करते हुए सोनिया ने कहा, "हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है."कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने सोनिया के हवाले से कहा, "ऐसे में जबकि देश में कई गम्भीर मसले चल रहे हैं, भाजपा द्वारा संसद की कार्यवाही न चलने देना शर्मनाक और अफसोसजनक है. यह एक राष्ट्रीय पार्टी का गैरजिम्मेदाराना कदम है."द्विवेदी ने यह बात कांग्रेस बैठक के बाद कही. द्विवेदी के मुताबिक सोनिया ने यह भी कहा कि भाजपा के मन में लोकतांत्रित मूल्यों के लिए कोई सम्मान नहीं है और यही कारण है कि वह संसद को चलने नहीं देना चाहती.बकौल द्विवेदी सोनिया ने कहा, "मैंने पहले ही कहा है कि प्रधानमंत्री और सरकार सीएजी रिपोर्ट पर बहस के लिए तैयार है. ऐसे में संसद को चलने न देकर भाजपा देशवासियों का मजाक उड़ा रही है."उनका साफ कहना था कि कांग्रेस बीजेपी के नकारात्मक राजनीति से लडने के लिए तैयार है और आने वाले चुनाव में इस मुद्दे को ज़ोरदार ढंग से उठाने की जरूरत है.बीते छह दिनों से भाजपा संसद की कार्यवाही में व्यवधान डाल रही है. वह कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांग रही है. भाजपा के हंगामे के कारण मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी

Updated : 28 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top