Home > Archived > हैदराबाद: भारत ने न्यूजीलैंड को पारी और 115 रन से हराया

हैदराबाद: भारत ने न्यूजीलैंड को पारी और 115 रन से हराया

हैदराबाद: भारत ने न्यूजीलैंड को पारी और 115 रन से हराया
X


$img_titleहैदराबाद।
हैदराबाद। ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन के दमदार प्रदर्शन से भारत ने न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को एक पारी और 115 रन से रौंदकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अश्विन ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26.5 ओवर में 54 रन देकर छह विकेट झटके और फालोआन के बाद खेल रही न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को 164 रन पर ध्वस्त कर दिया।भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड पहली पारी में 159 रन पर सिमट गयी थी। पहली पारी में 31 रन पर छह विकेट लेने वाले अश्विन ने इस तरह मैच में कुल 85 रन देकर 12 विकेट झटके और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। अश्विन ने पहली बार एक टेस्ट में दस विकेट हासिल किए। लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिए। ओझा ने मैच में कुल छह विकेट झटके।इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के साथ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम हार टालने को संघर्ष करती रही। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर अपनी दूसरी पारी में मार्टिन गुपटिल (16) का विकेट गंवाकर 41 रन बनाए थे। नाबाद लौटे बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम (16) और केन विलियमसन (3) ने खेल की शुरुआत की। मैक्लम और विलियमसन ने विकेट पर रूकने की कोशिश जरूर की और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन भी जोड़े लेकिन मजबूत होती दिख रही इस साझेदारी को जल्दी ही तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तोड़ा। उमेश ने मैक्लम को 42 रन के निजी योग पर पगबाधा आउट किया।पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कप्तान रॉस टेलर फ्लॉप रहे। उन्हें सात रन के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया। केन विलियमसन 52 रन बनाकर आउट हुए। विलियमसन को प्रज्ञान ओझा ने वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच कराया। डेनियल फ्लिन 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने पगबाधा आउट किया। पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन को पांच रन के निजी योग पर अश्विन ने सहवाग के हाथों कैच कराया। भारत की ओर से इस पारी में अश्विन ने तीन जबकि ओझा ने दो विकेट झटके हैं जबकि एक विकेट उमेश के खाते में गया है।इससे पहले, भारत की पहली पारी में बनाए गए 438 रनों के जवाब में कीवी टीम 159 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत ने मेहमान टीम को फॉलोआन खेलने के लिए आमंत्रित किया।



Updated : 26 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top