Home > Archived > हैदराबाद टेस्ट: फिरकी में फंसे मेहमान, फॉलोऑन का खतरा

हैदराबाद टेस्ट: फिरकी में फंसे मेहमान, फॉलोऑन का खतरा

हैदराबाद टेस्ट: फिरकी में फंसे मेहमान, फॉलोऑन का खतरा
X


$img_titleहैदराबाद:
राजीव गांधी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर मेहमान टीम को फॉलोऑन की ओर धकेल दिया है.भारत की पहली पारी के स्कोर 438 के जवाब में कीवी टीम ने दिन की समाप्ति तक पहली पारी में 106 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. जेम्स फ्रेंकलिन (नाबाद 31) और क्रूगर विक (नाबाद शून्य) विकेट पर हैं. मेहमान टीम पहली पारी की तुलना में भारत के अब तक 332 रन पीछे है. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने तीन और प्रज्ञान ओझा ने दो विकेट लिए हैं.एक समय ऐसा लगा था कि केन विलियमसन (32) और फ्रेंकलिन फिरकी के भंवरजाल में फंसी अपनी टीम को सस्ते में सिमटने से बचा लेंगे लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले ओझा ने विलियमसन को स्लिप में वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच कराकर मेहमान टीम की इस उम्मीद को तोड़ दिया.विलियमसन और फ्रेंकलिन के बीच पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई. यह साझेदारी बड़ा स्वरूप लेते दिख रही थी क्योंकि विलियमसन काफी अच्छी तरह भारतीय स्पिनरों को खेल रहे थे.विलियमसन ने अपनी पारी में 93 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए. उनका विकेट 99 रन के कुल योग पर गिरा.दूसरी ओर, इंडियन प्रीमियर लीग से हासिल भारतीय पिचों पर खेलने सम्बंधी अपने अनुभव के दम पर फ्रेंकलिन ने 75 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया है.न्यूजीलैंड की ओर से ब्रैंडन मैक्लम और मार्टिन गुपटिल ने पारी की शुरुआत की. कुल योग में अभी 25 रन ही जुड़े थे कि मैक्लम को 22 रन के निजी योग पर ओझा ने विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया.इसके बाद कुल योग में चार रन और जुड़े थे कि गुपटिल को अश्विन ने फारवर्ड शॉर्ट लेग पर कोहली के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. गुपटिल दो रन बना सके. यह कोहली का दूसरा कैच था.कप्तान रॉस टेलर अभी कुछ समझ पाते की दो रन के निजी योग पर उन्हें अश्विन ने कोहली के हाथों कैच करा कीवी टीम को बड़ा झटका दिया. इस तरह कोहली ने कैचों की हैट्रिक पूरी की.न्यूजीलैंड का चौथा विकेट डेनियल फ्लिन के रूप में गिरा, जिन्हें 16 रन के निजी योग पर अश्विन ने पगबाधा आउट किया.

भारत की पारी

इससे पहले, दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण निर्धारित समय से लगभग आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ. भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर पांच विकेट पर 307 रन बनाए थे. पहले दिन के नाबाद लौटे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (119) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (29) ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की.दोनों बल्लेबाजों ने सम्भलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 127 रन जोड़े. अपना चौथा टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा को 159 रनों के निजी योग पर स्पिनर जीतन पटेल ने जेम्स फ्रेंकलिन के हाथों कैच कराया.पुजारा ने 306 गेंदों पर 19 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद धौनी को 73 रन के निजी योग पर पटेल ने डग ब्रेसवेल के हाथों लपकवाया. धौनी ने 147 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया.जहीर खान खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने विकेट कीपर क्रूगर वान वैक के हाथों कैच कराया. अश्विन 37 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन को पटेल की गेंद पर वैक ने स्टम्प आउट किया.भारत का अंतिम विकेट उमेश यादव के रूप में गिरा. यादव चार रन के निजी योग पर रनआउट हुए. ओझा चार रन पर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड की ओर से पटेल ने चार जबकि बोल्ट ने तीन विकेट झटके.क्रिस मार्टिन और ब्रेसवेल के खाते में एक-एक विकेट गया. उल्लेखनीय है कि भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति पर पांच विकेट पर 307 रन बनाए थे जिनमें कोहली 58, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 47, गौतम गम्भीर 22, सचिन तेंदुलकर 19 और सुरेश रैना के तीन रन शामिल थे.



Updated : 24 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top