Home > Archived > फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगा भारत

फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगा भारत

टाउंसविल। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत के बाद अब गुरुवार को अंडर-19 विश्व कप के अंतर्गत दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी। भारत का लक्ष्य फाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा, जिसने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है। आस्ट्रेलिया ने मैन आफ द मैच कैमरन बैंकक्राफ की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल की। भारत ने क्वार्टर फाइनल में रोमांचक तरीके से चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के एक विकेट से हराया था जबकि न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा करने के लिए प्रयासरत है जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगी। भारत ने 1999-2000 में श्रीलंका को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था। इसके बाद 2007-08 में खिताबी जीत हासिल की थी। उससे पहले, भारत को 2005-06 में पाकिस्तान के हाथों फाइनल में हार मिली थी। कीवी टीम 1997-98 में पहली बार फाइनल में पहुची थी लेकिन इंग्लैंड ने उसे हराकर अनापेक्षित तौर पर चैंपियन होने का गौरव हासिल किया था। 

Updated : 22 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top