Home > Archived > पाकिस्तान में रची गई अफवाहों की साजिश, 76 वेबसाइट ब्लॉक

पाकिस्तान में रची गई अफवाहों की साजिश, 76 वेबसाइट ब्लॉक

पाकिस्तान में रची गई अफवाहों की साजिश, 76 वेबसाइट ब्लॉक
X


$img_titleएक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। जिन अफवाहों ने कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में पूर्वोत्तर के लोगों का जीना मुहाल कर दिया, उनकी साजिश पाकिस्तान में रची गईं थी। केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें कुल 76 वेबसाइटों पर छेड़छाड़ करके आपत्तिजनक बना दिए गए ‘मॉर्फ फोटो’ मिले, जिन्हें बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से ‘अपलोड’ किया गया था।सिंह ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है। हर एक को यह जानना जरूरी है कि ऐसी नापाक हरकत पाकिस्तान से की गई है। वहां से बड़े पैमाने पर अफवाहों को फैलाने की साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इन 76 वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया गया है।34 अन्य साइटों पर भी सरकार की नजर है, जिन्हें जल्द ही ब्लॉक किया जाएगा। देश में अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए सरकार पहले ही पंद्रह दिनों के लिए बल्क एसएमएस-एमएमएस पर प्रतिबंध लगा चुकी है। सिंह के अनुसार ‘मॉर्फ तस्वीरों में’ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तूफानों और भूकंपों के शिकार हुए लोगों को म्यांमार की हिंसा के
मृतकों के रूप में दिखाया गया है। 

Updated : 19 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top