Home > Archived > पार्टी बनाने के सख्त खिलाफ थे अन्ना

पार्टी बनाने के सख्त खिलाफ थे अन्ना

पार्टी बनाने के सख्त खिलाफ थे अन्ना
X


$img_titleनई दिल्ली।
अन्ना हजारे टीम अन्ना के राजनीतिक पार्टी बनाने के फैसले के सख्त खिलाफ थे! अन्ना कतई नहीं चाहते थे कि टीम हाल-फिलहाल राजनीति की तरफ कदम बढ़ाए।एकअंग्रेजी अखबार के मुताबिक अन्ना पार्टी बनाने के इस कदर खिलाफ थे कि उन्होंने पार्टी बनाने के विरोध में जंतर-मंतर पर टीम के सदस्यों के बीच महात्मा गांधी के एक भाषण की प्रतियां सर्कुलेट की थीं। गांधी के इस भाषण का शीर्षक था- 'आप अभी तैयार नहीं हैं।'दरअसल अन्ना गांधी के जरिए टीम को यह बताना चाहते थे कि वह गलत दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।पॉलिटिकल पार्टी बनाने पर अन्ना ने टीम से कई तीखे सवाल पूछे थे। उनके सवाल थे, फंड कहां से लाओगे? पार्टी के कामकाज के लिए कैसे जुटेगा फंड? साथ ही अन्ना ने यह भी पूछा था कि यह कैसे तय होगा कि कौन चुनाव लड़ेगा? अन्ना चाहते थे कि फिलहाल राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला टाल देना चाहिए।


Updated : 11 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top