Home > Archived > भारत के पहले सी-17 विमान को मिला आकार

भारत के पहले सी-17 विमान को मिला आकार

लॉगबीच (कैलिफोर्निया) : भारत द्वारा खरीदे गए 10 बोइंग विमानों में से पहले बोइंग को कई राजनयिक और शीर्ष भारतीय वायु सेना अधिकारियों की मौजूदगी में अपना आकार मिल गया। एक समारोह में इसके विभिनन्न हिस्सों को आपस में जोड़ा गया।भारत के पहले सी-17 विमान के अगले, मध्य और पिछले हिस्से को एक समारोह के दौरान जोड़ा गया। इस समारोह के दौरान भारतीय दूतावास और वायु सेना के अधिकारियों ने पारंपरिक कील को लगाया। सैन फ्रैसिंस्को में भारतीय महावाणिज्यदूत एन पार्थसारथी ने इस समारोह को ‘भारत अमेरिका संबंधों के जोड़’ का प्रतीक बताया।उन्होंने कहा, ‘यह अहम मौका है जहां भारत का पहला सी-17 अपना आकार ले रहा है और हमारे आपसी संबंध भी मजबूत हो रहे हैं।’ भारतीय और अमेरिकी वायु सेना अधिकारियों को संबोधित करते हुए पार्थसारथी ने कहा, ‘जैसे-जैसे भारत दुनिया के कुशल और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कार्यबल का केंद्र बनने के लिए बढ़ रहा है, हम आने वाले समय में दोनों देशों के बीच उच्च तकनीक, साझा अनुसंधान और रक्षा उपकरणों के साझा उत्पादन से रू-ब-रू होंगे।’ एयर कोमोडोर संजय निमेष ने बताया कि इस समारोह के बाद हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगले साल जून तक पहला सी-17 तैयार हो जाएगा। 

Updated : 1 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top