Home > Archived > तैराक ये शिवेन को संदिग्ध बताने पर चीन खफा

तैराक ये शिवेन को संदिग्ध बताने पर चीन खफा

लंदन:लंदन ओलंपिक के दौरान असाधारण प्रदर्शन करने वाली चीन की तैराक ये शिवेन को लेकर विवाद उठ खड़ा हो गया है. के दौरान असाधारण प्रदर्शन करने वाली चीन की तैराक ये शिवेन को लेकर विवाद उठ खड़ा हो गया है.

अमेरिका के एक शीर्ष कोच ने जहां सनसनी तैराक की असाधारण प्रदर्शन पर सवाल उठाएं वहीं चीन ने इसपर नाराज़गी जताई है.

ग़ौरतलब है कि चीन की महिला तैराक ये शिवेन ने लंदन ओलम्पिक में शनिवार को महिला तैराकी प्रतियोगिता के 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया.

शिवेन ने 4 मिनट 28.43 सेकेंड में रेस पूरी कर तीन बार की ओलम्पिक चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की स्टेफनी राइस का रिकार्ड धवस्त कर दिया.



Updated : 1 Aug 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top