Home > Archived > भारत-पाक के बीच बातचीत शुरू

भारत-पाक के बीच बातचीत शुरू

भारत-पाक के बीच बातचीत शुरू
X

नई दिल्ली। मुंबई हमले के एक प्रमुख साजिशकर्ता अबु जिंदाल के पाकिस्तानी आतंकवादियों और वहां के राundefinedजकीय तत्वों के साथ संपर्कों को लेकर हुए नए खुलासों के बीच भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने बुधवार को दो दिवसीय बातचीत शुरू की, जो शांति एवं सुरक्षा तथा जम्मू एवं कश्मीर पर केंद्रित होगी। बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव रंजन मथाई कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्रालय में पाकिस्तानी मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव वाई के सिन्हा, और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन के अलावा अन्य लोग शामिल हैं।पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी कर रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। विदेश सचिवों के बीच बातचीत का एजेंडा पहले से तय था, लेकिन अबु जिंदाल द्वारा किए गए खुलासों के बाद बातचीत का मुख्य केंद्र आतंकवाद बन गया है। जिंदाल मुंबई हमले का एक भारतीय साजिशकर्ता है और पाकिस्तानी आतंकवादियों व पाकिस्तानी राजकीय तत्वों के साथ उसके संबंध होने को लेकर संदेह है। जानकार सूत्रों ने कहा कि बातचीत के दौरान भारत, अबु जिंदाल के बारे में दस्तावेजों का एक पुलिंदा पाकिस्तान को सौंप सकता है, जिसमें उसके पासपोर्ट की एक कॉपी और पहचान पत्र शामिल होगा।

Updated : 4 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top