Home > Archived > हड़ताल खत्म करेंगे एयर इंडिया के पायलट

हड़ताल खत्म करेंगे एयर इंडिया के पायलट

हड़ताल खत्म करेंगे एयर इंडिया के पायलट
X

नई दिल्ली। एयर इंडिया के पायलटों ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट के सामने कहा कि वे 58 $img_titleदिनों से चल रही अपनी हड़ताल को तत्काल प्रभाव से खत्म करेंगे। पायलटों ने न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल को अपनी वकील गीता लूथरा के जरिए यह भी बताया कि सभी पायलट अगले 48 घंटों में अपनी सेवाओं पर लौटेंगे। साथ ही जिन पायलटों को हड़ताल के दौरान बर्खास्त किया गया था, वे नौकरी पर वापस लौटने की इच्छा जताते हुए रिपोर्ट दाखिल करेंगे। वहीं, एयर इंडिया मैनेजमेंट के कोर्ट को यह आश्वासन दिया कि वह पायलटों की शिकायतों को सहानुभूतिपूर्वक सुनेगा। मैनेजमेंट और पायलटों के बीच विवाद के निपटारे के लिए गंभीर प्रयास किए गए हैं। साथ ही दोनों पक्षों के वकीलों ने कोर्ट को आश्वासन दिया है कि विवाद के निपटारे में दोनों पक्ष पूरा सहयोग देंगे।.

Updated : 3 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top