Home > Archived > मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार

मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार

मजबूती के साथ बंद हुए  शेयर बाजार
X


मुंबई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूती के संकेतों ने दूसरे दिन भी घरेलू बाजारों को तेजी का आधार मुहैया $img_titleकराया। सेंसेक्स 94 अंक चढ़कर 17279 और निफ्टी 26 अंक चढ़कर 5243 पर बंद हुए। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी की वजह से घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुले। रुपये में मजबूती भी बाजार का सहारा बनी। हालांकि, मारुति में भारी गिरावट और रुपए के फिसलने ने बाजार की तेजी पर लगाम लगाए रखी। दोपहर तक बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सीमित दायरे में घूमते नजर आए। दिग्गजों ने छोटे और मझौले शेयरों को पछाड़ा। मिडकैप और स्मॉलकैप की बजाय निवेशकों का रुझान बड़ी कंपनियों के शेयरों की ओर दिखा। यूरोपीय बाजारों के मजबूती पर खुलने और रुपये के संभलने से घरेलू बाजारों में जोश भरा। सेंसेक्स 130 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी 5250 के पार चला गया। लेकिन, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली का दबाव आने की वजह से बाजार फिर फिसले। आईटी शेयरों में जोरदार तेजी ने बाजार को सहारा देने की कोशिश की। आखिरी कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुए।


Updated : 19 July 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top