लाहौर.पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जमात उद दावा ने खुले आम भारत के खिलाफ जंग की धमकी दी है। दावा ने अमेरिका के खिलाफ भी ऐसी ही धमकी दी है और पाकिस्तान के हुक्मरान को खुले तौर पर चेताया है। लेकिन सरकार का दावा को लेकर रुख नरम बना हुआ है।
शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद लाहौर प्रेस क्लब के सामने दावा और दिफा-ए-पाकिस्तान (डीपीसी) की अगुआई में करीब 200 प्रदर्शनकारी इकठ्ठा हुए। उन्होंने खुले आम नारे लगाए कि अमेरिका की बर्बादी तक,जंग रहेगी,जंग रहेगी। इंडिया की बर्बादी तक,जंग रहेगी,जंग रहेगी सबिलाना, सबिलाना, अल्जेहाद जैसे नारे भी लगाए गए। भारत और अमेरिका के खिलाफ आग उगल रहे नेताओं को रोकने की पुलिस-प्रशासन ने कोई कोशिश नहीं की। डीपीसी ने इसी तरह के कुछ और प्रदर्शन देश के अन्य भागों में भी आयोजित कर चुकी है।
लाहौर प्रेस क्लब पर जमा होने से पहले पाकिस्तान की रक्षा केवल जेहाद के माध्यम से संभव है के बैनर तले भी एक रैली निकली गई। बसों और ट्रकों पर सवार प्रदर्शनकारियों की यह रैली जामिया कदसिया से निकल कर लाहौर प्रेस क्लब पर जाकर खत्म हुई।
दावा के नेता डॉ.हफीज अब्दुल रहमान मक्की ने प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान की संसद अदालतों के रास्ते से नाटो की सैन्य आपूर्ति फिर से शुरू करने का कदम उठाती है तो दिफ़ा-ए-पाकिस्तान परिषद (डीपीसी) हर मुमकिन तरीके से इसे रोकेगी। संसद को एनआरओ से प्रभावित बताते हुए डॉ मक्की ने कहा कि संसद के पास नाटो को सैन्य आपूर्ति करने के लिए पाकिस्तानी रास्तों को दोबारा खोलने का कोई जनादेश नहीं है।
रैली को संबोधित करने वाले वक्ताओं के आवाहन पर प्रदर्शनकारियों ने कसम खाई कि वह नाटो की आपूर्ति लाइन दोबराने खोले जाने से रोकने के लिए अपने जीवन का बलिदान कर देंगे।
जेडी के महासचिव कारी मुहम्मद याकूब शेख ने कहा कि वे नाटो की आपूर्ति जेहाद के माध्यम से रोकेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अवाम जेहाद के लिए तैयार है बस उन्हें आवाज देने की जरुरत है।
जमात -ए -इस्लामी के नेता डॉ.फरीद पराचा ने इस अवसर पर कहा कि अमेरिका सऊदी अरब और क़तर से तालिबान से बातचीत के लिए मध्यस्थता करने के लिए कह रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी की सरकार अगर नाटो की आपूर्ति को दोबारा खोलने पर मान जाती है तो इससे सिर्फ अमेरिका के हाथ ही माजबूत होंगे।
Latest News
- सहारा समूह को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, 9 कंपनियों के खिलाफ जारी रहेगी SFIO जांच
- क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में कटेगा नरेंद्र मोदी-राजनाथ सिंह का टिकट ?
- प्रधानमंत्री ने केसीआर पर लगाया परिवारवाद का आरोप, कहा- तेलांगना में अबकी बार भाजपा सरकार
- रेलवे ने जारी किया ग्वालियर सहित 14 स्टेशनों के पुनर्विकास का टेंडर, 2 साल में बदल जाएगी तस्वीर
- पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, विदेशी फंडिंग के आरोप में जुटा रही सबूत
- विनय कुमार सक्सेना बने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ
- उप्र विधानसभा में पेश hहुआ बजट , 5 साल में 4 लाख नौकरी देने का लक्ष्य
- जयंत चौधरी जाएंगे राज्यसभा, सपा-रालोद ने घोषित किया संयुक्त उम्मीदवार
- 24 घंटे में कोरोना के 2628 नए मरीज, 18 संक्रमितों की मौत
- ऊर्जा मंत्री तोमर ने सुबह 5 बजे बजाई घरों की डोरबेल, कहीं नल की टोटी कराई बंद

भारत की बर्बादी तक ठन जमात उद दावा जारी रखेगा जंग
X
X
Updated : 2012-03-24T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire