Home > Archived > यूनुस और अजहर ने पाकिस्तान को संभाला

यूनुस और अजहर ने पाकिस्तान को संभाला


दुबई। अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान ने शानदार शतक जमाकर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा देने के बाद यूनुस ने नाबाद 115 रन बनाए और अजहर अली [नाबाद 75] के साथ तीसरे विकेट के लिए 194 रन की नाबाद साझेदारी की।
पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 222 रन बना लिए थे। पहली पारी में 42 रन से पिछड़ने वाले पाकिस्तान के पास अब 180 रन की बढ़त है और उसके आठ विकेट महफूज हैं। पाकिस्तान को पहली पारी में 99 रन पर समेटने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरी पारी में असहाय नजर आए। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि मैच उस पिच पर खेला जा रहा है जिस पर पहले दिन 16 विकेट गिरे थे। पिछली चार पारियों में सिर्फ 66 रन बना सके यूनुस ने अपना 20वां टेस्ट शतक जमाया। उन्होंने 166 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से सैकड़ा पूरा किया।
वहीं अली ने 14वां अर्धशतक लगाते हुए अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान ने तौफीक उमर [6] और मोहम्मद हफीज [21] के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इससे पहले सुबह इंग्लैंड ने 104/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस [56] ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन टीम के स्कोर को वे ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके। इंग्लिश टीम कुल 141 के स्कोर पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से अब्दुर रहमान ने 40 रन देते हुए पांच विकेट और सईद अजमल ने 3 और उमर गुल ने 2 विकेट चटकाए।

Updated : 4 Feb 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top