Home > Archived > बीसीसीआई-सहारा में सुलह

बीसीसीआई-सहारा में सुलह

बीसीसीआई-सहारा में सुलह
X

नई दिल्ली । बीसीसीआई और सहारा ग्रुप के बीच समझौता हो गया, जिससे पु$img_titleणे वारियर्स के इंडियन प्रीयियर लीग के पांचवें चरण में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया।
सहारा ने चार फरवरी को बोर्ड से संबंध तोड़ते हुए टीम इंडिया के प्रायोजन से हटने का फैसला किया था। लेकिन 12 दिन के पश्चात आज समझौता होने के बाद यह फैसला हुआ कि सहारा भारतीय टीम का प्रायोजक बना रहेगा।
बीसीसीआई और सहारा दोनों ने संयुक्त बयान जारी किये जिसमें अनुबंध की विस्तृत जानकारी दी हुई है। इसमें पुणे वारियर्स की नीलामी के पुन:सक्रिय होने और ट्रेडिंग विंडो के विस्तार के अलावा भी अन्य चीजों का उल्लेख किया हुआ है। युवराज सिंह की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने के विवादास्पद मुद्दे के संबंध में सहारा ने पेशकश की है कि वह सभी फ्रेंचाइजी टीमों से आईपीएल मैचों में पांच विदेशी खिलाड़ियों को उतारने की सहमति प्राप्त करेगा। 

Updated : 16 Feb 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top