Home > Archived > प्रधानमंत्री ने जाहिर की आर्थिक हालत को लेकर चिंता

प्रधानमंत्री ने जाहिर की आर्थिक हालत को लेकर चिंता

प्रधानमंत्री ने जाहिर की आर्थिक हालत को लेकर चिंता
X

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने आर्थिक विकास परिषद की बैठक में देश के आर्थिक हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मंदी से उबरना हमारी प्राथमिकता है। आर्थिक मंदी ने देश की विकास दर को भी प्रभावित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक मंदी से विकास दर में कमी आई है। 12वीं पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास दर के लक्ष्य को हमें हर हाल में प्राप्त करना होगा। वह तभी संभव है, जब देश कि आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विकास दर को आठ फीसदी पर ले जाने के लक्ष्‍य का उल्‍लेख करते हुए पीएम ने कहा कि आज आर्थिक हालात चिंताजनक है। लोगों को खुशहाल बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि आर्थिक मंदी से देश के विकास दर में कमी आई है। सब्सिडी में और कमी किए जाने की जरूरत है। सब्सिडी पर नियंत्रण करने की जरूरत है।  प्रधानमंत्री ने कहा कि बिजली प्रोजेक्स जल्दी मंजूर मिलनी चाहिए। कृषि क्षेत्र में हमारा प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ है। गरीबी में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उत्पीड़न से बचाना हमारी जम्मेदारी है और जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो इस बात की समीक्षा करेगी कि महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए किस तरह के कानून हो। केंद्र और राज्य सरकारों को इस मामले में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकार की यह नीति कितनी कारगार सिद्ध होती है इसका अनुमान आगामी समय में लगाया जा सकता है।



Updated : 27 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top