Home > Archived > भारत-पाक सीरीज न कराने का सवाल ही नहीं: BCCI

भारत-पाक सीरीज न कराने का सवाल ही नहीं: BCCI

भारत-पाक सीरीज न कराने का सवाल ही नहीं: BCCI
X


नई दिल्ली
। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय जनता पार्टी की भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज न कराने की मांग को आज ठुकराते हुए कहा कि इस सीरीज को हर हाल में आयोजित किया जाएगाबीसीसीआई अधिकारी एवं इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इस सीरीज को रद्द कराने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता है। दोनों देशों के बीच इस सीरीज के लिए काफी पहले ही सारी तैयारियां संपन्न कराई जा चुकी हैं। खेल में राजनीति को लाना नहीं चाहिए और इस सीरीज को इसके तय कार्यक्रम के अनुसार कराया जाएगाउल्लेखनीय है कि बीजेपी ने सोमवार को संसद में पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक के भारत दौरे के दौरान दिए गए कुछ आपत्तिजनक बयानों का हवाला देते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच 25 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज को रद्द कराने की मांग की थी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा था कि 25 दिसंबर से शुरू होने जा रही भारत-पाक सीरीज को रद्द करा देना चाहिए।मलिक के बयानों के बावजूद भी दोनों देशों के बीच सीरीज कराने से हम किस तरह का संदेश देना चाहते है। हालांकि शुक्ला के बयान के बाद साफ है कि दोनों देशों के बीच सीरीज को लेकर कोई व्यवधान होने की आशंका नहीं है। भारत और पाकिस्तान के बीच 25 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज में दो ट्वेंटी-20 और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं।



Updated : 18 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top