Home > Archived > भारत ने अग्नि-1 मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत ने अग्नि-1 मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत ने अग्नि-1 मिसाइल का किया सफल परीक्षण
X

भुवनेश्वर | भारत ने बुधवार को सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु क्षमता सम्पन्न अग्नि-1 मिसाइल का ओडिशा में सैन्य ठिकाने से सफल परीक्षण किया। मध्यम दूरी की इस बैलिस्टिक मिसाइल का भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर दूर भद्रक जिले में धामरा के नजदीक व्हीलर द्वीप से परीक्षण किया गया। यह मिसाइल 700 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती है। एकीकृत परीक्षण रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने कहा कि परीक्षण भारतीय सेना के रणनीतिक बल कमांड की ओर से तैयारियों का जायजा लेने के लिए सैन्य परीक्षण के रूप में किया गया। उन्होंने कहा कि मिशन सफल रहा। प्रसाद ने कहा कि मिसाइल बनाने वाले रक्षा शोध एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक इस मौके पर मौजूद थे और उन्होंने परीक्षण का निरीक्षण किया।



Updated : 12 Dec 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top