Home > Archived > भारत में घुसे 90 घुसपैठिए

भारत में घुसे 90 घुसपैठिए

भारत में घुसे 90 घुसपैठिए
X

नई दिल्ली | भारत-पाक सीमा पर इस साल कम से कम 90 पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारत में प्रवेश किया। इससे देश की सुरक्षा एजेंसियों की चिन्ता बढ़ गयी है। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तानी घुसपैठियों के अलावा 14 भारतीयों और सात बांग्लादेशी नागरिकों ने भी सीमा से भारत में अवैध प्रवेश किया। ये आंकड़े खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर आधारित है। पाकिस्तान से लगी भारतीय सीमा से होकर 2011 में 63 घुसपैठिये आये थे लेकिन इस साल 20 नवंबर तक यह आंकडा 90 है। गृह मंत्रालय ने खतरे को भांपते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पर चौकसी बढाने का निर्देश दिया है। भारत में 2010 में 94 पाकिस्तानी घुसपैठियों ने प्रवेश किया था । 2009 में यह संख्या 69 थी। 2011 में सात भारतीयों, 13 बांग्लादेशियों और दो अन्य नागरिकों ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया। ये सभी भारत-पाक सीमा से होकर आये । 2010 में घुसपैठ करने वालों में चार भारतीय और 19 बांग्लादेशी शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि 2011 में भारत-नेपाल सीमा से अवैध रूप से पांच चीनी नागरिकों और दो कोरियाई नागरिकों ने भारत में प्रवेश किया । 2010 और 2009 में दो सोमालियाई और एक पाकिस्तानी नागरिक ने भारत-नेपाल सीमा से घुसपैठ की।

Updated : 28 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top