Home > Archived > मेट्रो के सामने कूदकर की आत्महत्या

मेट्रो के सामने कूदकर की आत्महत्या

नई दिल्ली | सोमवार देर रात प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन पर स्नातक के एक छात्र ने वैशाली की ओर से आने वाली मेट्रो के आगे छलांग लगा दी। उस वक्त स्टेशन पर बहुत कम भीड़ भाड़ थी। हादसे की भनक लगते ही मेट्रो स्टेशन अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान फौरन ट्रैक की ओर दौड़े और युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत छात्र की पहचान दीपक (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीवी अस्पताल के मोर्चरी भेज दिया है। डीसीपी रेलवे संजय भाटिया के मुताबिक मृतक दीपक क्वात्रा (22) अपने परिवार के साथ बी 16 साउथ अनारकली,चंदर नगर में रहता है। फिलहाल पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में पता चला है कि चार दिन पहले ही उसने हौजखास इलाके की एक कंपनी में नौकरी मिली थी। मृत छात्र रात को घर से ड्यूटी पर जाने की कह कर निकला था। फिर क्या हुआ कि अचानक उसने मेट्रो के आगे छलांग लगा दी, इस बात का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीवी अस्पताल के मोर्चरी में भेज गया है। शुरुआती जांच में खुदकुशी का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है। इस बाबत पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है। मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है।





Updated : 27 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top