Home > Archived > भोपाल में बना आतंकी का फर्जी पासपोर्ट

भोपाल में बना आतंकी का फर्जी पासपोर्ट

भोपाल में बना आतंकी का फर्जी पासपोर्ट
X


फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में राजधानी भोपाल फिर से विवादों के घेरे में आ गई है। गुजरात में मारे गए आतंकी समीर खान उर्फ नवाब खान का फर्जी पासपोर्ट भोपाल से ही जारी किया गया था। राज्य पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईडी) ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का फर्जी पासपोर्ट भी भोपाल में ही बनाया गया था।इस मामले में पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संदेहास्पद भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद के जमालपुर क्षेत्र निवासी आतंकवादी समीर खान का पासपोर्ट एक दशक से अधिक समय पहले यहां बनाया गया था। इस मामले में शाजापुर जिला निवासी सुभाष व्यास के अलावा भोपाल निवासी पासपोर्ट कार्यालय परिसर में सक्रिय एजेंट अबू बकर को गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी की विशेष टीम ने दोनों को गिरफ्तारी के बाद कल अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।एक हिंदी दैनिक के अनुसार सीआईडी ने इस मामले की जांच लगभग पूरी कर ली है। जांच के दौरान सामने आया है कि शाजापुर पुलिस की रिपोर्ट अनुकूल नहीं होने के बावजूद समीर खान के नाम पर पासपोर्ट बना दिया गया। साथ ही पासपोर्ट कार्यालय की फाइल से यह पुलिस रिपोर्ट भी गायब कर दी गई। समीर खान अहमदाबाद में अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले में भी वांछित था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था और पाकिस्तान भी गया था।


Updated : 26 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top