Home > Archived > भारत-चीन अरुणाचल और अक्साई चीन पर फिर भिड़े

भारत-चीन अरुणाचल और अक्साई चीन पर फिर भिड़े

भारत-चीन अरुणाचल और अक्साई चीन पर फिर भिड़े
X


नई दिल्ली |
भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन संबंधी क्षेत्रीय दावों को लेकर फिर से दंगल शुरू हो गया है। चीनी सरकार द्वारा अरुणाचल प्रदेश और पूरे अक्साई चीन को अपने नए ई-पासपोर्ट पर देश के मानचित्र में दिखाए जाने के बाद यह विवाद शुरू हुआ है। इससे नाराज बीजिंग में भारतीय दूतावास ने चीनी नागरिकों को जारी किए जाने वाले वीजा में अरुणाचल और अक्साई चीन को अपने मानचित्र में दर्शाना शुरू कर दिया है। चीन ने जम्मू-कश्मीर को 'विवादित क्षेत्र' करार देते हुए इसके निवासियों को नत्थी वीजा तथा अरुणाचल प्रदेश के निवासियों को वीजा से इनकार कर इस विवाद को शुरू किया था। बीजिंग की इस कार्रवाई से खासे नाराज भारत ने पड़ोसी देश के साथ कड़ा विरोध जताया था। जिसके बाद चीन ने जम्मू-कश्मीर के निवासियों को बिना आधिकारिक रूप से स्वीकार किए सामान्य वीजा जारी करना शुरू कर दिया था।



Updated : 25 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top