Home > Archived > पाकिस्तान में विस्फोट, 6 मरे

पाकिस्तान में विस्फोट, 6 मरे

पाकिस्तान में विस्फोट, 6 मरे
X

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर जिले डेरा इस्माइल खां में शनिवार सुबह शिया मुहर्रम जुलूस में हुए विस्फोट में दो बच्चों सहित कम से कम छह लोग मारे गए और 20 घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक रिमोट कंट्रोल डिवाइस के जरिए यह विस्फोट किया गया। पुलिस अधिकारियों हवाले से बताया कि यह एक प्रेशरकुकर बम था। कुकर में आठ से10 किलोग्राम विस्फोटक रखा हुआ था। डेरा इस्माइल खां के उप पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो की अस्पताल में मौत हुई। डेरा इस्माइल खां इस्लामाबाद से करीब 300 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में दो बच्चे शामिल हैं और 20 घायलों में से चार की हालत गम्भीर है। विस्फोट सुबह 9.55 बजे तब हुआ, जब थोया फाजिल इलाके में कूड़े के ढेर में छुपा बम फट गया। विस्फोट में इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने व मुहर्रम के नौवें दिन शिया मुसलमानों द्वारा निकाले जा रहे धार्मिक जुलूस को निशाना बनाया गया। विस्फोट से वहां अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को स्थानीय जिला मुख्यालय अस्पताल में दाखिल कराया गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल कुछ लोगों को इलाज के लिए पंजाब के मुल्तान शहर में एक अस्पताल में भेजा गया। विस्फोट के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को बुलाया गया। समीप के इलाके से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की है।


Updated : 24 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top