Home > Archived > हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सायना

हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सायना

हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सायना
X

नई दिल्ली | लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने बुधवार को हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करते हुए सीधे गेम में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनायी। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सायना ने महिला एकल के पहले दौर में इंडोनेशिया की अपरिला युसवांदरी को 22-20, 21-8 से हराया। भारतीय खिलाड़ी को पहले लय हासिल करने में समय लगा लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ वह अपरिला पर पूरी तरह हावी हो गयी। इस बीच प्रणव चोपड़ा और सिकी रेडडी भी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। उन्होंने अमेरिका के फिलिप च्यू और जेमी सुबांडी को 21-19, 21-15 से पराजित किया। तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा को हालांकि शुरू में ही हार का सामना करना पड़ा। यह भारतीय जोड़ी मिश्रित युगल में अपना पहला मैच चेन क्षू और जिन एमए की शीर्ष वरीय चीनी जोड़ी से 15-21, 16-21 से हार गयी हैं। चाइना ओपन में नहीं खेलने वाली सायना के स्मैश और नेट पर खेल शानदार रहा। उन्होंने 33 मिनट तक चले मुकाबले में 15 स्मैश विनर्स और इतने ही नेट विनर्स लगाये। शुरू में 3-1 की मामूली बढ़त हासिल करने के बाद सायना ने संक्षिप्त समय के लिये अपनी बढ़त गंवायी। तब अपरिला 8-6 से आगे हो गयी थी। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि जल्द ही स्कोर 14-10 कर दिया। इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने भी हार नहीं मानी और वह 20-20 से स्कोर बराबर करने में सफल रही। सायना ने हालांकि अपरिला को कोई मौका नहीं दिया और लगातार दो अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में तीसरी वरीयता प्राप्त सायना शुरू में 1-4 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की। सायना ने लगातार आठ अंक बनाकर 9-4 से बढ़त हासिल की। इसके बाद उन्होंने दोबारा लगातार दस अंक बनाकर अपनी बढ़त 19-4 कर दी। सायना ने इसके बाद आसानी से यह मुकाबला अपने नाम किया।



Updated : 21 Nov 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top