Home > Archived > रेल मंत्री दिए यात्री किराया बढ़ाने के संकेत

रेल मंत्री दिए यात्री किराया बढ़ाने के संकेत

रेल मंत्री दिए यात्री किराया बढ़ाने के संकेत
X

नई दिल्ली | रेल मंत्री पवन बंसल ने सोमवार को कहा कि सरकार ने यात्री किराया बढ़ाने का विकल्प खुला रखा है, लेकिन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जा सकता है न कि लाभ कमाने के लिए। बंसल ने मंत्रालय का कार्यभार सम्भालने के बाद कहा कि यदि सेवाएं बेहतर करने के लिए यात्री किराए पर पुनर्विचार की आवश्यकता हुई तो हम ऐसा करेंगे, इसका उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को रेलवे बोर्ड के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चर्चा के नतीजों से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि हम बाधारहित वित्तीय सिद्धांतों के साथ रेलवे को चलाना चाहते हैं। बंसल ने कहा कि वह रेलवे मंत्रालय को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण उनकी प्राथमिकता होगी। गौरतलब है कि 17 साल के अंतराल के बाद रेल विभाग एक बार फिर कांग्रेस की झोली में आया है।

Updated : 29 Oct 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top