Home > Archived > बीएड कॉलेजों की मान्यता पर संकट

बीएड कॉलेजों की मान्यता पर संकट

बीएड कॉलेजों की मान्यता पर संकट
X


भोपाल.। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन(एनसीटीई) द्वारा प्रदेश के कुछ अनफिट बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की जा सकती है। इस शिक्षण सत्र में एनसीटीई द्वारा अनफिट और शिकायत वाले कॉलेजों की जांच कराई गई है। जिसकी लिस्ट जारी होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी।जानकारी के मुताबिक, शिक्षण सत्र २०१०-११ में उच्च शिक्षा विभाग ने करीब दो दर्जन कॉलेेजों को अनफिट माना था। इसके आगे स्टार के चिन्ह लगा दिए थे। बाद में इनकी लिस्ट एनसीटीई को भेजी थी। पिछले सत्र में भी करीब २० कॉलेजों को अनफिट माना गया था, इनकी कमियां भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गिनाई जा चुकी हैं। हालांकि बाद में इन कॉलेजों में एडमिशन हुए थे। इस शिक्षण सत्र में एनसीटीई ने अनफिट और शिकायत वाले कॉलेजों की जांच कराई है। जांच में जो कॉलेज अनफिट मिले हैं, उन्हें अमान्य किया जा सकता है। इससे बीएड कॉलेजों की संख्या में कमी आ सकती है। पिछले सत्र में ३५६ बीएड कॉलेजों में एडमिशन हुए थे। इस साल इनमें से कुछ हट सकते हैं।
नवंबर-दिसंबर में होगी काउंसलिंग
बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग नवंबर-दिसंबर में होगी। इसकी प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। एनसीटीई से बीएड कॉलेेजों की लिस्ट मिलने के बाद काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। इससे पहले लिस्ट में आए कॉलेजों की मान्यता रद्द की जा सकती है। 

Updated : 20 Oct 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top