दुबई | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में श्रीलंका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़े मैच फ़िक्सिंग में कथित तौर पर शामिल सभी छह अंपायरों को निलंबित कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बयान जारी कर कहा है कि मामले में शामिल अंपायरों के देश के क्रिकेट बोर्ड इस प्रकरण की जाँच करेंगे और इस जाँच के पूरी होने तक वो किसी भी मैंच में अंपायरिंग नही कर पाएंगे. समाचार चैनल 'इंडिया टीवी' ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में आरोप लगाया था कि श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के छह अंपायर पैसे लेकर टी-20 वर्ल्ड कप के मैच फ़िक्स करने को तैयार थे. "सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि इंडिया टीवी के स्टिंग ऑपरेशन में जिन अंपायरों का नाम आया है वो सभी अंपायर न तो घरेलू और न ही अंतरराष्ट्रीय मैंचों में अंपायरिंग कर सकेंगे." रविवार को ख़त्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज़ ने फ़ाइनल मुक़ाबले में मेज़बान श्रीलंका को 36 रनों से हराकर ख़िताब जीता था. चैनल ने ये स्टिंग ऑपरेशन सोमवार को प्रसारित किया.आरापों के घेरे में बांग्लादेश के अंपायर नादिर शाह, श्रीलंका के मौरिस जिल्वा, जेमिनी दिसानायके व सगरा और पाकिस्तान के नदीम गौरी , अनीस सिद्दकी शामिल हैं आईसीसी का कहना है, "सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि इंडिया टीवी के स्टिंग ऑपरेशन में जिन अंपायरों का नाम आया है वो सभी अंपायर न तो घरेलू और न ही अंतरराष्ट्रीय मैंचों में अंपायरिंग कर सकेंगे." इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंडिया टीवी से उसके पास मौजूद सबूत भी मांगे थे ताकि जांच में उनसे मदद मिल सके. लेकिन साथ ही आईसीसी ने कहा था, "जिन अंपायरों पर आरोप लगाए गए हैं, उनमें से किसी ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक मैचों में अंपायरिंग नहीं की थी."
Latest News
- भाजपा ने घोषित किए कर्नाटक विधान परिषद के उम्मीदवार, येदियुरप्पा के बेटे को नहीं मिला टिकट
- पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने काम के बदले मांगा कमीशन, मुख्यमंत्री मान ने किया बर्खास्त
- प्रधानमंत्री मोदी ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से की मुलाकात
- टोक्यो में मोदी-बाइडन मुलाकात, कहा - भारत-अमेरिका में 'पार्टनरशिप ऑफ ट्रस्ट'
- मप्र में राज्यसभा के लिए 31 मई तक होगा नामांकन, 2 सीट भाजपा, 1 कांग्रेस को मिलना तय
- युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या, कमरे मेंं पड़ा मिला शव, एक दिन पुराना है शव
- दो पिस्टल के साथ तस्कर दबोचा
- समय रहते मतदान केन्द्रों का करें निरीक्षण, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
- कल होगा वार्डों का पुन: आरक्षण, धडक़ने बड़ी
- पिता की कुर्सी का डंका: डूब क्षेत्र की नौ बीघा जमीन का किया अनुबंध

मैच फिक्सिंग: स्टिंग के बाद अंपायर निलंबित
X
X
Updated : 2012-10-10T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire