Home > Archived > मैं निर्दोष हूं : प्रज्ञा

मैं निर्दोष हूं : प्रज्ञा

मैं निर्दोष हूं : प्रज्ञा
X

नई दिल्ली। मालेगांव बम विस्फोट के आरोप में मायखला जिला
$img_titleजेल में बंद साध्वी प्रज्ञासिंह चंद्रपासिंह ठाकुर ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई है। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में साध्वी प्रज्ञा ने कहा, मैंने निर्दोष हूं, मैंने कोई बम विस्फोट नहीं किया।
साध्वी प्रज्ञा ने महाराष्ट्र एटीएस पर अमानवीय अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की अविलंब जांच कराने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की प्रार्थना की है। प्रज्ञा ने अपने पत्र में कहा है, मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। बम विस्फोट के आरोप में बंद प्रज्ञा का कोई पत्र पहली बार सामने आया है। पत्र में साध्वी ने मालेगांव बम धमाके की जांच कर रही एटीएस की भूमिका का विस्तारपूर्वक खुलासा किया है। पत्र में उन्होंने कहा है, मुझे अवैध रूप से बंधक रखे जाने के दौरान बिना मेरी सहमति के जबरन पोलीग्राफ परीक्षण करवाया तथा ब्रेन मैपिंग टेस्ट और तीन बार नार्को टेस्ट कराया। परीक्षण परिणामों में भी मेरी निर्दोषिता उभर कर सामने आई।



Updated : 30 Jan 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top