लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में यदि उसकी सरकार बनी तो वह छात्रों के बीच लैपटॉप व टैबलेट बांटेगी। इसके अलावा पार्टी की सरकार बनने पर अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने की बात भी कही गई है।
पार्टी ने अपने इस घोषण पत्र में छात्रों, महिलाओं और किसानों, गरीबों सहित समाज के हर वर्ग को संतुष्ट करने की कोशिश की है।
भाजपा की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना चलाने और बिहार की तर्ज पर स्कूली बालिकाओं को साइकिल बांटने की बात कही है। किसानों के लिए 1000 करोड़ रुपये का कोष, उनके लिए कृषक कल्याण आयोग गठित करने का वादा किया है। साथ ही उन्हें 24 घंटे बिजली देने की बात की है। पार्टी ने शिक्षकों के लिए भी आयोग गठित करने की बात कही है। भाजपा के घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने एवं स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का वादा किया है।
भाजपा ने अल्पसंख्यकों के लिए 4.5 फीसदी आरक्षण देने की केंद्र सरकार की घोषणा का विरोध किया है और कहा है कि इस सम्बंध में वह सरकार को संसद से सड़क तक विरोध करेगी। पार्टी की प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पार्टी सत्ता में आई तो हम राम मंदिर के निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे।
पार्टी ने राज्य के गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए घोषणा की है कि भाजपा सत्ता में आई तो गरीबों के लिए चिकित्सा कार्ड बनेंगे। गरीब वर्ग के लोग किसी भी चिकित्सालय में मुफ्त उपचार करा सकेंगे। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को एक गाय दी जाएगी। गरीबों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल देने का भी आश्वासन इस घोषणा पत्र में किया गया है। भाजपा के घोषणापत्र के अनुसार वृद्धावस्था समेत कई पेंशनों की रकम को बढ़ाया जाएगा। पांच हजार की कीमत पर छात्रों को लैपटॉप, एक हजार पर टैबलेट, छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जाएगी। गरीब छात्रों को लैपटॉप मुफ्त दिया जाएगा।
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का भी वादा किया है। पार्टी के अनुसार हूजी और सिमी जैसे संगठनों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। सत्ता में आने पर भाजपा ई-गवर्नेंस में हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देगी। पार्टी ने मायावती के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए आयोग गठित करने की बात भी कही है।
पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते समय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, कलराज मिश्रा, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, सुधींद्र कुलकर्णी और विधानमंडल दल के नेता ओम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।
Latest News
- तिमोर में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, हिंद महासागर में उठी सुनामी
- मंदसौर में शेख जफर बने चैतन्य सिंह राजपूत, अपनाया सनातन धर्म कहा- ये घर वापसी
- योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर तंज, हाथ जोड़कर बस्ती लूटने वाले, सुधारों की बात...
- योगी आदित्यनाथ ने सदन में सुनाई सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष हुआ निःशब्द
- राजनाथ सिंह 'INS खंडेरी' पनडुब्बी में हुए सवार, चार घंटे की समुद्री यात्रा, बताया अनुभव
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को दिया जा रहा नि : शुल्क प्रशिक्षण
- क्रूज ड्रग केस : शाहरुख के बेटे आर्यन को मिली क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट से नाम बाहर
- गोशाला में 100 टन की क्षमता वाला सीएनजी प्लांट के लिए 31 करोड़ की राशि स्वीकृत
- रूपसिंह स्टेडियम में शुरू हुआ समर फेस्टिवल, 3 जून को आएंगे मीत बदर्स
- साइकल प्योर अगरबत्ती ने पेश कीं हेरिटेज और फ्लूट रेंज, सभी रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध

भाजपा का घोषणा पत्र : विद्यार्थियों को लैपटॉप, बनेगा भव्य राममंदिर
X
X
Updated : 2012-01-27T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire