मेलबर्न। लिएंडर पेस ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए राडेक स्टेपनेक के साथ पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पेस और स्टेपनेक की भारत और चेक गणराज्य की गैर-वरीय जोड़ी ने तीसरे दौर के कड़े मुकाबले में फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की तीसरी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 से हराया।
पेस और स्टेपनेक ने पहले सेट में दोनों ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया, जबकि अपनी सर्विस पर तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए। इस जोड़ी ने एक घंटे और 39 मिनट में सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में दोनों ही जोड़ियां अपनी सर्विस बचाने में कामयाब रही, जिससे मुकबाला टाईब्रेकर तक खिंचा, जहां भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी ने बाजी मार ली।
पेस और स्टेपनेक को अगले दौर में ऐसाम उल हक कुरैशी और जीन जूलियन रोजर तथा एरिक बुटोरेक और ब्रूनो सोरेस के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से भिड़ना होगा। पेस ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अलावा तीनों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में खिताब जीते हैं। पुरुष युगल के ही तीसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में भूपति और बोपन्ना की चौथी वरीय भारतीय जोड़ी को स्काट लिप्सकी और राजीव राम की 13वीं वरीय अमेरिकी जोड़ी ने 7-6, 6-2 से हराकर उलटफेर किया।
इस बीच, रुतुजा भोंसले, रतनिका बत्रा और अर्जुन खाड़े की शिकस्त के साथ जूनियर एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। रुतुजा को लड़कियों के एकल वर्ग के पहले दौर में पहला सेट जीतने के बावजूद क्रोएशिया की इवा मेकोविच के हाथों 6-3, 4-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि रतनिका को अमेरिका की टेलर टाउनसेंड ने 6-1, 6-2 से हराया। लड़कों के एकल वर्ग में खाड़े को कड़े मुकाबले में फ्रांस के क्वेनटीन हालिस के हाथों 4-6, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
Latest News
- ऊर्जा मंत्री तोमर ने सुबह 5 बजे बजाई घरों की डोरबेल, कहीं नल की टोटी कराई बंद
- शैक्षणिक संस्थाओं की पसंद बना GIDA, सरकार बना रही है इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट
- ज्ञानवापी हिंदुओं को सौपने वाली याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
- बारामूला में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद
- गेंहूं के बाद चीनी पर सरकार का बड़ा फैसला, 1 जून से विदेश नहीं जाएगी शक्कर
- करण जौहर ने मनाया 50वां जन्मदिन, एक्टिंग से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, अब सफल निर्देशक
- टाइगर के फैंस के लिए खुशखबरी, अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी हीरोपंती 2
- राजस्थान में भाजपा नहीं देगी कांग्रेस को वॉकओवर, राज्यसभा के लिए जोड़तोड़ शुरू
- यासीन मलिक को कोर्ट ने सुनाई सजा, टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद, 10 लाख का जुर्माना
- कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को कहा अलविदा, सपा के समर्थन से जाएंगे राज्यसभा, भरा नामांकन

भूपति-बोपन्ना का सफर थमा, पेस आगे बढ़े
Updated : 2012-01-22T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire