मंच पर जूता फेंककर जताई टीम अन्ना से नाराजगी

मंच पर जूता फेंककर जताई टीम अन्ना से नाराजगी
X

$img_titleनई दिल्ली। अब टीम अन्ना को भी विरोध का सामना करना पड रहा है। एक व्यक्ति ने टीम अन्ना के मंच पर जूता फेंक अपना विरोध जताया।
चुनावी मुहिम के दौरान टीम अन्ना आज उत्तराखंड के देहरादून में मौजूद थी। जब टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी मंच पर पहुंचे तो भीड में उपस्थित एक व्यक्ति ने मंच की तरफ जूता फेंका। अचानक हुई इस घटना से भीड में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
जूता फेंकने वाला व्यक्ति कौन है और टीम अन्ना से किस बात से नाराज है अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
गौरतलब है कि टीम अन्ना यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि चुनावों के दौरान किसी पार्टी विशेष को अपना निशाना नहीं बनाएंगे। लेकिन लोगों से भ्रष्ट्राचारियों को वोट न देने की अपील जरूर करेंगे।

Next Story