Home > Archived > भारत की शर्मनाक हार, सीरीज गंवाई

भारत की शर्मनाक हार, सीरीज गंवाई

भारत की शर्मनाक हार, सीरीज गंवाई
X

$img_titleपर्थ । पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को एक पारी और 37 रनों से करारी शिकस्त दे दी है। इसके साथ ही भारत ने विदेशी जमीन पर एक और टेस्ट सीरीज गंवा दी है। भारतीय टीम की इस शर्मनाक हार के लिए धुरंधर बल्लेबाजों एवं धोनी की कप्तानी को खराब बताया जा रहा है। पारी में पूरी टीम इंडिया 171 रन पर पवेलियन लौट गई। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाएं।
इससे पहले ईशांत शर्मा (0), जहीर खान(0), विनय कुमार (6), कप्‍तान धोनी (2) और राहुल द्रविड़ (47) बनाकर आउट हुए। खेल के दूसरे दिन उमेश यादव (93/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने 155 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट झटकते हुए उसकी पहली पारी 359 रनों पर समेटी दी थी। लेकिन बल्लेबाजों ने उमेश की गेंदबाजी की लाज नहीं रखी।
भारत ने पहली पारी में 161 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 208 रनों की बढ़त मिली थी। खेल के दूसरे दिन दूसरी पारी में टीम इंडिया ने महज 51 रन के योग पर अपने चार अहम विकेट -सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर के विकेट गंवा दिए।

Updated : 15 Jan 2012 12:00 AM GMT
Next Story
Top