Home > Archived > भारत-पाक विश्वास बहाली वार्ता शुरू

भारत-पाक विश्वास बहाली वार्ता शुरू

भारत-पाक विश्वास बहाली वार्ता शुरू
X



इस्लामाबाद
पाकिस्तान और भारत के बीच सोमवार को पारम्परिक मुद्दों और परमाणु विश्वास बहाली के उपायों (सीबीएम) पर वार्ता शुरू हुई। यह वार्ता चार साल बाद हो रही है।
सीबीएम पर वार्ता सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में हुई। जबकि परमाणु सीबीएम पर वार्ता मं$img_titleगलवार को होगी। करीब दो माह पहले मालदीव में दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात के बाद यह पहली औपचारिक वार्ता है। परमाणु और पारम्परिक सीबीएम पर विशेषज्ञ स्तर की औपचारिक वार्ता चार साल बाद हो रही है।
पारम्परिक सीबीएम पर पांचवें दौर की विशेषज्ञ स्तरीय वार्ता में कश्मीर सीमा के आर-पार व्यापार और यात्रा सीबीएम को लागू करने पर मुख्य ध्यान होगा, जबकि छठे दौर की परमाणु सीबीएम वार्ता में परमाणु सुरक्षा और प्रक्षेपास्त्र परीक्षण के मुद्दे पर मुख्य ध्यान होगा।
तीन साल पहले 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई पर किए गए पाकिस्तानी आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच वार्ता अवरुद्ध होने के बाद इस साल फरवरी में वार्ता की प्रक्रिया फिर शुरू हुई थी।



Updated : 26 Dec 2011 12:00 AM GMT
Next Story
Top