Home > राज्य > अन्य > पश्चिम बंगाल > पश्चिम बंगाल में राज्यपाल ने रात दो बजे बुलाया बजट सत्र, जानिए क्या है कारण

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल ने रात दो बजे बुलाया बजट सत्र, जानिए क्या है कारण

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल ने रात दो बजे बुलाया बजट सत्र, जानिए क्या है कारण
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के आगामी बजट सत्र को मंजूरी दे दी है। राज्यपाल ने कैबिनेट की सिफारिश के बाद सात मार्च को रात दो बजे सत्र बुलाया है। जिससे हर कोई हैरान है।

राज्यपाल धनखड़ ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संविधान के अनुच्छेद 174 (1) के तहत कैबिनेट के निर्णय को स्वीकार करते हुए विधानसभा सत्र सात मार्च को रात दो बजे से बुलाया गया है। उन्होंने ये भी लिखा है कि रात दो बजे से विधानसभा सत्र बुलाना अजीब है लेकिन यह कैबिनेट का निर्णय है। जिसे मंजूरी दी गई है।

स्पीकर ने दी सफाई -

विधानसभा स्पीकर ने इस पर सफाई देते हुए कहा की राज्यपाल को भेजे प्रस्ताव में टाइपिंग की गलती के चलते ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा की राज्यपाल चाहते तो इसे सुधार सकते थे लेकिन जब उन्होंने रात 2:00 बजे टाइप की गलती को स्वीकृत किया है तो अब रात में ही विधानसभा का सेशन शुरू होगा। यदि पश्चिम बंगाल में रात दो बजे विधानसभा सत्र शुरू होता है तो देश भर में ये पहला मामला होगा।

Updated : 2 March 2022 11:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top