Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अन्य > पीलीभीत: पूर्व सैनिक के साथ मारपीट करने वाले दो दरोगा सहित छह अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा

पीलीभीत: पूर्व सैनिक के साथ मारपीट करने वाले दो दरोगा सहित छह अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा

पूर्व सैनिक के साथ अमानवीय रूप से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले दो दरोगा एवं छह अज्ञात पुलिस वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पीलीभीत: पूर्व सैनिक के साथ मारपीट करने वाले दो दरोगा सहित छह अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा
X

पीलीभीत: एक पूर्व सैनिक के साथ अमानवीय रूप से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले दो दरोगा एवं छह अज्ञात पुलिस वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

अपनी मां एवं बहनों के साथ अपने बहनोई की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे हैं एक पूर्व सैनिक की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल के सामने दो दरोगा एवं छह अज्ञात पुलिस वालों ने गाड़ी के कागज दिखाने के नाम पर अमाननीय रूप से मारपीट की एवं पूरनपुर कोतवाली परिसर में ले जाकर पूर्व सैनिक को लिटा कर उसे बुरी तरह से मारा पीटा व उसके गुदा द्वार में डंडा डाल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इस घटना को लेकर पीलीभीत में तूफ़ान सा मच गया था पूरनपुर कोतवाली में गंभीर रूप से घायल पूर्व सैनिक रेशम सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी मथना जफ्ती थाना माधोटांडा ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वह अपनी मां बलजिंदर कौर, बहन सुखविंदर कौर एवं रजविंदर कौर को लेकर तीन मई को सुबह लगभग 9: 25 पर अपनी बहनोई की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी के पिपरिया अपनी आल्टो कार यूपी 16Q1907से जा रहा था। तभी पूरनपुर मंडी स्थल के सामने गाड़ी के कागज दिखाने के नाम पर उप निरीक्षक रामनरेश सिंह पूरनपुर कोतवाली, उप निरीक्षक रईस अहमद थाना माधोटांडा एवं पांच से छः अज्ञात पुलिस वालों ने उसके परिवार के सामने मारपीट की कोतवाली में ले जाकर उसे बुरी तरह से अमानवीय रूप से मारा पीटा व उसके गुदा द्वार में डंडा डाल कर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया।

गंभीर रूप से घायल फौजी रेशम सिंह के शिकायती पत्र के आधार पर पूरनपुर कोतवाली में नामजद आरोपी उपनिरीक्षक रामनरेश सिंह, उपनिरीक्षक रईस अहमद एवं छः अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 323,342,व 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Updated : 8 May 2021 5:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Lucknow

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top