Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > होली के रंग में रंग गए नेता और अधिकारी

होली के रंग में रंग गए नेता और अधिकारी

होली के रंग में रंग गए नेता और अधिकारी
X

मथुरा। शुक्रवार को वैष्णोदेवी मंदिर छटीकरा के निकट ठाकुर मिष्ठान भंडार के सभागार हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर मेघश्याम ने हिस्सा लिया। होली के गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। हुरियारे पुरूष व महिलाओं ने जमकर गुलाल व फूल बरसाए। विधायक व चेयरमैन भी होली के रंग में रंगते दिखाई दिए। उन्होंने भी जमकर फूल और गुलाल की बरसात की।

इस दौरान विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह ने कहा कि होली के इस पावन पर्व को शांति व सदभाव से मनाए। जबरन किसी से होली नहीं खेलें। चौकी प्रभारी जैंत सुल्तान सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। यदि कोई अराजकता फैलाता है तो सूचना दें। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी ठाकुर श्यामसिंह, अमित कुमार सिंह ने विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह उनके प्रतिनिधि ठाकुर जीतू सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर मेघश्याम, जसराना के पूर्व चेयरमैन ठाकुर प्रेमवीर सिंह चौहान, भाजपा नेता ठाकुर यशपाल सिंह, एसओजी प्रभारी राजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी जैंत सुल्तान सिंह यादव का फूलमाला, पटुका और पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से सम्मान किया।

इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार यूनियन मथुरा के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर विष्णु पहलवान, पार्षद रश्मि शर्मा, एडवोकेट रुचि चौधरी, रूबी, निशा, सीमा, रानी, चौधरी कृपाल सिंह, धर्मसिंह पहलवान, जनार्दन पहलवान, एडवोकेट पवन कुमार गोला, एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा, अनिल यादव, ठाकुर रघुवीर सिंह, ठाकुर रामवीर सिंह, ठाकुर लक्ष्मीकांत तौमर, ठाकुर योगेश तौमर आदि मौजूद रहे।

Updated : 17 March 2019 4:29 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top