मथुरा। सुरीर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर दिल्ली जाते समय टायर फटने से अनियंत्रित कार पलट गई। जिसमें कार मालिक की मौत हो गई जबकि उसमें बैठे उसके परिवार के चार लोग घायल हो गए। प्रतापगढ के गांव ढहराना निवासी, हाल निवासी संगम बिहार दिल्ली प्रेम चंद्र पुत्र टुकी सिंह 48 वर्ष मंगलवार की सुबह पांच बजे अपनी कार से भतीजे की लग्न सगाई में भाग लेकर लौट रहे थे। उसी समय जैसे ही उनकी कार सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 76 के समीप पहुंचे तो तेज रफ्तार इनोवा कार का अचानक टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इस कार को वह स्वयं चला रहे थे। जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए प्रेमचंद को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। कार में सवार उनकी पत्नी संगीता, भतीजी शिवानी, भतीजा रामू और आनंद मोहन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षा कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और कार को क्रेन से खींचकर टोल ले जाया गया।
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire