Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
X

सवारियों से भरी बस पलटी, पीछे से आ रही कार बस में जा घुसी

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार रात सवारियां लेकर आगरा से नोएडा की ओर आ रही स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होने पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रही वैगनआर कार पलटी हुई बस में घुस गई। जिससे कार सवार पिता-पुत्र एवं बस सवार एक यात्री की मौत हो गई। हादसे में कार और बस में सवार तीन दर्जन यात्री घायल हो गए।

यमुना एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस यूपी 79 पी 9594 शुक्रवार रात सवारियां लेकर नोएडा की ओर जा रही थी। जिले के थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 92 के समीप रात करीब एक बजे अचानक अनियंत्रित होने से बस डिवाइडर में टकरा कर सड़क पर पलट गई। इसी दौरान आगरा की ओर से आ रही वैगनआर कार यूपी 16 ईपी 6435 पलटी बस में घुस गई। हादसे में कार सवार 35 वर्षीय राजकिशोर यादव एवं उनके 11 वर्षीय बेटे प्रयांशु की मौत हो गई और पत्नी रीमा बेटा गौतम एवं चालक जीशान निवासी बदरपुर दिल्ली घायल हो गए। जबकि बस यात्री 40 वर्षीय जगतराम पुत्र रामस्नेही निवासी फतेहपुर कन्नौज की मौत हो गई। इसके अलावा योगेश पुत्र शम्भू दयाल, अमित पुत्र दिनेश कुमार निवासीगण औरैया, सतेंद्र पुत्र तिलक सिंह, आदेश पुत्र बंशीलाल व सुनील पुत्र प्रमोद कुमार निवासीगण किशनी मैनपुरी, आलोक पुत्र रमाकांत व मीरा पत्नी राजेन्द्र निवासी मैनपुरी, अभिषेक पुत्र विनोद कुमार बिधूना औरया, अवधेश कन्नौज समेत तीन दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मदद के लिए इधर उधर फोन करने लगे। सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। गाडिय़ों में फंसे मृतक और घायलों को बाहर निकालने के बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवा दिया।

Updated : 12 Jan 2019 5:44 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top